सीजन का अपना फाइनल मैच खेल रही यूपी योद्धा इस मैच में जीत दर्ज कर नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए अपना पूरा दम-खम लगाने का प्रयास करेगी। यूपी की टीम अगर मुंबई को हरा देती है तो यू मुंबा प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

इससे पहले सीजन आठ के शुरुआती दौर में दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुकी हैं। उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा ने 28-28 से टाई खेला था। लेकिन, गुरुवार को होने वाले मुकाबले में जीत से कम कुछ भी यूपी की टीम को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकता है।

खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें – यूपी योद्धा

सुरेंदर गिल ने इस सीजन 20 मैच खेले हैं और 131 सफल रेड करते हुए उन्होंने टीम के लिए कुल 175 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में कुल 8 सुपर-10 भी लगाए हैं। कई मौकों पर सुरेंदर ने टीम की बेहतरीन जीत में अहम भूमिका निभाई है। यू मुंबा की टीम के लिए ये खिलाड़ी बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

यूपी की टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में परदीप नरवाल भी काफी अहम होंगे। वो पिछले चार मुकाबलों से अच्छी फॉर्म में हैं और इस मैच में भी डुबकी किंग का जलवा जारी रहा तो यू मुंबा को पीकेएल 8 से निराश ही लौटना होगा। डुबकी किंग ने इस सीजन में 21 मैच खेले हैं और कुल 122 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं, यही नहीं वो अब तक 8 सुपर-10 भी पूरा कर चुके हैं।

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यूपी की टीम को उनके धाकड़ डिफेंडर्स से भी काफी उम्मीदें होंगी। सुमित ने 21 मैचों में 53 टैकल प्वाइंट हासिल कर टीम को लीग में यहां तक लाने में बड़ी भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने तीन हाई-5 भी पूरा किया है। इसके अलावा नितेश पर भी टीम की नज़र होगी। उन्होंने इस सीजन में 21 मैच खेलकर 50 टैकल प्वाइंट अर्जित किए हैं।

यूपी योद्धा को प्लेऑफ तक पहुंचाने के लिए इन खिलाड़ियों का योगदान अहम होगा। डुबकी किंग और सुरेंदर गिल के रेड के साथ सुमित और नितेश अगर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो यूपी आसानी से मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

खिलाड़ी जिनपर होंगी निगाहें – यू मुंबा

प्रो कबड्डी लीग 8 में अभिषेक सिंह मुंबई के स्टार रेडर हैं। उन्होंने इस सीजन में 140 रेड प्वाइंट्स बनाए हैं। इसके अलावा वी. अजित कुमार ने 18 मैचों में 116 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाने में सक्षम हैं।

डिफेंडर के तौर पर रिंकू ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्होंने इस सीजन में 55 टैकल प्वाइंट्स बनाए हैं, और तीन हाई- 5 हासिल किए हैं। वहीं फज़ल अत्राचली भी यूपी के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं। उन्होंने 20 मैच में 46 टैकल प्वाइंट बनाए हैं।

टीम को अगर इस सीजन में आगे का सफर तय करना है तो इन खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, इन्हें यूपी योद्धा के खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलेगी जो जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से मैट पर उतरेंगे।

दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन

यूपी योद्धा – W, W, W, L, W

यू मुंबा – W, L, W, L, L