यूपी योद्धा के डुबकी किंग परदीप नरवाल के सुपर 10 और कप्तान नितेश कुमार के हाई-फाइव के दम पर शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन-8 के 56वें मुकाबलें में तेलुगू टाइटंस को 39-33 से मात दी। इसके साथ ही इस सीज़न की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
यूपी की ओर से स्टार रेडर परदीप नरवाल ने फार्म में वापसी करते छह रेड प्वाइंट और चार बोनस अंक सहित सुपर 10 लगाए। इसके अलावा सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव ने कुल 7-7 अंक अपने नाम किए। दूसरी ओर डिफेंडरों ने भी दमदार प्रदर्शन किया।
वहीं, नितेश कुमार ने हाई-फाइव लगया। जबकि सुमित ने चार तो वहीं आशु सिंह ने दो टैकल प्वाइंट अपने नाम किए।
तेलुगू टाइटंस की ओर से रजनीश दलाल और अंकित बेनिवाल ने कुल 9-9 अंक हासिल किए। जबकि प्रिंस और संदीप कंडोला ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट लिए।
डुबकी किंग परदीप नरवाल ने यूपी के लिए रेड की शुरुआत की और पहले रेड में ही टीम के लिए अंक लेकर लौटे। यूपी के स्टार रेडर आज फॉर्म में दिखे।
खेल की शुरुआत में दोनों टीमों के डिफेंडर, रेडर के ऊपर भारी नज़र आए। यूपी के डिफेंडर कप्तान नितेश कुमार और सुमित के शानदार डिफेंस के दम पर यूपी की टीम ने तेलुगू को ऑलआउट कर दिया और मैच में 13-10 की बढ़त बना ली।
पहले हाफ के अंत तक यूपी के डिफेंडरों ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और तेलुगू की टीम पर पांच अंको की बढ़त के साथ स्कोर 19-14 रहा।
दूसरे हाफ की शुरुआत यूपी के लिए इतनी अच्छी नहीं रही। तेलुगू की टीम ने रेडर सुरेंदर गिल के रेड को नाकाम किया और फिर डिफेंस भी विपक्षी रेडर को प्वाइंट लेने से रोकने में असफल रही।
इसके बाद कप्तान नितेश ने यूपी की मैच में वापसी करवाई और हाई-फाईव लगाकर टीम को 25-20 की बढ़त दिला दी।
इसके साथ वह एक सीज़न में 100 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले प्रो कबड्डी के इतिहास के पहले डिफेंडर भी बने।
तेलुगू की टीम एक बार फिर ऑल आउट होने की कगार पर थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यूपी की ओर से सुरेंदर गिल रेड मारने गए लेकिन तेलुगू के डिफेंडरों ने उन्हें दबोच कर सुपर टैकल किया और अपने टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया।
खेल में महज दस मिनट का ही खेल बचा था और यूपी की टीम 27-23 से आगे चल रही थी। यूपी की ओर से परदीप डु और डाई रेड करने आए लेकिन वह असफल रहे।
यूपी की टीम पर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था पर श्रीकांत जाधव ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को ऑल आउट होने से भी बचाया और फिर जाधव ने ही सुपर टैकल किया और 32-27 से बढत बना ली।
यूपी ने एक के बाद एक सुपर टैकल किया और तेलुगू को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
लेकिन कबड्डी का खेल हमेशा ही रोमांच से भरपूर रहता एक बार फिर यूपी की टीम के ऊपर ऑल आउट का खतरा मंडराया, लेकिन इस बार परदीप ने एक के बाद एक सफल रेड किए और टीम पर से ऑल आउट का खतरा हटाया। खेल के अंतिम चार मिनट में टीम को तीन बार ऑल आउट होने से बचाया।
अब यूपी योद्धा का अगला मुकाबला 17 जनवरी यानी सोमवार को पुनेरी पलटन से होगा।