प्रो कबड्डी सीज़न आठ में 15 जनवरी यानी शनिवार को यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरू के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड सेंटर में खेला जाएगा। आपको बता दें कि अंक तालिका में हमारी टीम छठे स्थान पर है तो वहीं, तेलुगु टाइटन्स 12वें स्थान पर है।
दोनों टीमों के पिछले मुकाबले पर नज़र डालें तो यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स के साथ अपना पिछला मुकाबला टाई खेला था। जहां दोनों टीमों के बीच 36-36 के स्कोर से टाई रहा।
वहीं, तेलुगु टाइटन्स की बात करें तो उन्हें गुजरात जायंट्स के खिलाफ एक बड़े अंतराल से हार का सामना करना पड़ा था। हार का यह अंतर 18 प्वाइंट्स का था।
ऐसे में हमारी टीम आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज है। हालांकि हमें अपने डिफेंस पर ध्यान देने की जरूरत है। जैसा कि पिछले कुछ मुकाबलों में थोड़ी चूक नज़र आई थी।
इस समय हमारे रेडर सुरेंदर गिल, श्रीकांत, नीतेश कुमार और आशू सिंह पूरी तरह फॉर्म में हैं। इसके साथ ही डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल अपने पिछले मुकाबले में लय में नज़र आए।
इसके साथ ही प्रो कबड्डी के इस सीज़न में तेलुगु टाइटन्स एक जीत की तलाश में है। तेलुगु ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें छह मुकाबलों में हार और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ यूपी योद्धा की टीम अभी तक नौ मैच खेल चुकी है, जिसमें दो मुकाबलों में जीत, तीन मुकाबले ड्रॉ और चार में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो, दोनों टीमें अभी तक आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें तेलुगु टाइटन्स की टीम सिर्फ दो बार ही जीत हासिल कर पाई है।
इसके साथ ही हमारी टीम चार मुकाबलों में जीत हासिल की है और दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
यूपी के जाबांज योद्धाओं के प्रदर्शन पर एक डालें नज़र
यूपी योद्धा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो सुरेंदर गिल ने 9 मैच में 74 प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं तो परदीप नरवाल ने नौ मुकाबलोंं में 59 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। सुरेंदर के नाम 3 सुपर रेड, 3 सुपर 10 शामिल हैं।
परदीप के नाम 1 सुपर रेड और 2 सुपर 10 रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं, श्रीकांत जाधव ने आठ मुकाबलों में 27 प्वाइंट्स बनाए हैं और 1 सुपर रेड की है।
इसके साथ ही डिफेंडर सुमित के नाम नौ मुकाबलों में पांच हाई-5 दर्ज हैं। डिफेंडर शुभम कुमार के नाम सात मैचों में 3 सुपर टैकल हैं और गुरदीप ने आठ मुकाबलों में तीन सुपर टैकल किए हैं।
तेलुगु टाइटन्स के खिलाड़ियों पर एक नज़र
तेलुगु टाइटन्स के लिए अंकित बेनीवाल टॉप परफॉर्मर रहे हैं। वह 41 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे आगे है, जिसमें से उनके पास 40 रेड अंक हैं।
साथ ही रजनीश 36 रेड पॉइंट के साथ टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ रेडर हैं। दोनों के पास दो-दो सुपर 10 भी हैं। वहीं, रुतुराज शिवाजी कोरवी 16 टैकल पॉइंट्स के साथ तेलुगु टाइटंस के शीर्ष डिफेंडर हैं।
हाल के मुकाबलों पर डालें एक नज़र
यूपी योद्धा: T, W, L, L, T
तेलुगु टाइटन्स: L, L, L, L, T