प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 96वें मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना तेलुगू टाइंटस से होगा। ये मुकाबला शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रांड व्हाइटफील्ड में रात 8:30 बजे से शुरु होगा। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

लगातार चार हार झेल चुकी यूपी योद्दा के पास जीत की पटरी पर वापस लौटने का सबसे शानदार मौका होगा। तेलुगू टाइटंस इस सीजन की सबसे कमजोर टीम रही है और अभी तक उसके नाम सिर्फ एक जीत दर्ज है। दूसरी ओर यूपी योद्धा की डिफेंस इस सीजन अच्छी रही है।

हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों से रेडिंग विभाग की खामियों की वजह से टीम लगातार असफल हो रही है। योद्धाओं ने अभी तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 5 जीत मिली है और 8 बार हार का सामना करना पड़ा है। टीम के तीन मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं। अगर हमें प्लेऑफ्स की दौड़ में बने रहना है, तो जीत की पटरी पर लौटना होगा।

परदीप नरवाल की फॉर्म टीम के लिए चिंता की विषय बनी हुई है, वो अभी तक 16 मुकाबलों में लगभग साढ़े छह की औसत से अंक हासिल कर पाए हैं। परदीप नरवाल वो खिलाड़ी है, जो एक रेड में टीम को ऑलआउट कर सकता है। इनका चलना टीम के लिए बहुत जरूरी है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें- यूपी योद्धा

सुरेंदर गिल ने पिछले मुकाबले में सुपर 10 जरूर पूरा किया था लेकिन दूसरे रेडर्स से साथ न मिलने की वजह से उनकी कोशिशों पर पानी फिर जा रहा है। नीतेश कुमार, सुमित सांगवान और आशु सिंह की तीकड़ी को तोड़ना टाइटंस के रेडर्स के लिए चुनौती जरूर रहेगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें- तेलुगू टाइटंस

बात अगर तेलुगू टाइटंस की करें, तो टीम अब तक खराब दौर से गुजरी है। टीम को इस सीजन सिर्फ एक जीत मिली है और उस जीत के बाद टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है। हालांकि संदीप कंडोला और आकाश चौधरी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित कुमार के साथ अन्य रेडर्स भी लय से भटके हुए नज़र आते हैं।

यूपी योद्धा बनाम तेलुगू टाइटंस: हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यूपी योद्धा ने 5 बार जीत दर्ज की है, तो टाइटंस को सिर्फ 2 बार ही सफलता हाथ लगी है। दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं, तो इस सीजन के पहली भिड़ंत में योद्धाओं ने बाज़ी मारी थी।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के रेडर्स अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। यूपी योद्धा अगर इस मुकाबले को जीत लेती है, तो वो सीधे शीर्ष की चार टीमों में शामिल हो जाएगी।

हालिया फार्म

यूपी योद्धा - L, L, L, L, W

तेलुगु टाइटन्स - L, T, L, L, W