प्रो कबड्डी लीग के 14वें दिन यानी मंगलवार को 33वें मुकाबले में यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज का आमना-सामना हुआ। जहां तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा के खिलाफ 39-33 से जीत हासिल की। डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल ने अपने करियर में 1200 प्वाइंट पूरे किए।

इस मैच में यूपी की तरफ से सुरेंदर गिल ने सबसे अधिक 14 अंक अपने नाम किए, तो तमिल टीम के मंजीत ने 7 अंक हासिल किया। बताते चलें कि यह मुकाबला बेंगलुरू के शेरटन ग्रीन व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेला गया।

तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता। मुकाबला शुरू होते ही तमिल के रेडर्स ने पहला अंक अपने नाम किया, लेकिन यूपी के जाबांज भी पीछे नहीं रहे उन्होंने अगली ही रेड में अंक हासिल कर बढ़त को खत्म किया।

हालांकि इस मुकाबले में हमारी टीम की शुरुआत धीमी नजर आई। मुकाबले के 11वें मिनट खत्म होते-होते यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट हो चुकी थी।

पहले हाफ की समाप्ति तक तमिल थलाइवाज का स्कोर 21 अंक और यूपी योद्धा के पास 10 अंक थे। इस बीच परदीप ने दो रेड प्वाइंट करते ही अपने 1200 रेड प्वाइंट पूरे कर लिए और पीकेएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

लेकिन दूसरे हाफ में हमारी टीम ने शानदार वापसी करते हुए एक के बाद कई अंक अपने नाम किए और तमिल थलाइवाज टीम को मैट से बाहर करने में सफलता हासिल की। साथ ही सुरेंदर गिल ने कई बेहतरीन रेड किए। बावजूद इसके तमिल 27 अंकों के साथ यूपी की टीम 24 अंकों से बढ़त बनाई हुई थी।

इस बीच तमिल के डिफेंडर्स ने बेहतरीन वापसी करते हुए एक के बाद कई अंक लेकर अपनी बढ़त बरकरार रखी।

मुकाबले के आखिरी लम्हों में परदीप नरवाल ने दो और सुरेंदर गिल ने एक अंक अपने नाम करते हुए बढ़त को कम किया। लेकिन तमिल थलाइवाज की टीम ने यह मुकाबला 39-33 से जीत लिया।

फिलहाल 14 अंकों के साथ हमारी टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। यूपी योद्धा अब अपना अगला मुकाबला दबंग दिल्ली के साथ 8 जनवरी को खेलेगी