प्रो कबड्डी सीज़न 8 के 88 वें मैच में बुधवार को पाटना पाइरेट्स के खिलाफ यूपी योद्धा को 37-35 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के शेरेटन ग्रैंड में खेला गया।
यूपी योद्दा की ओर से सुरेंदर गिल आठ रेड अंक और दो बोनस प्वाइंट के साथ सुपर 10 बनाए जबकि श्रीकांत जाधव ने नौ अंक हासिल किए तो वहीं पटना पाइरेट्स के तरफ से सचिन ने सुपर 10 किए जबकि प्रशांत कुमर राय ने पांच अंक जुटाए।
खेल के शुरुआती कुछ मिनट में दोनों टीमों की डिफेंस कमजोर नजर आई। दस मिनट के खेल के बाद पटना पाइरेट्स के रेडर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए यूपी को ऑल आउट कर मैच में 13-8 की बड़ी बढ़त बना ली।
वहीं, यूपी के रेडर्स एक-एक कर बोनस अंक हासिल कर रहे थे और दूसरी ओर डिफेंडरों ने भी दम दिखाते हुए मैच में वापसी करने के प्रयास में जुटे रहे। पटना की लीड लगातार बढ़ रही थी और यूपी के योद्दाओं पर दबाव भी बढ़ रहा था।
मैच में डुबकी किंग के नाम से मशहूर पररदीप नरवाल की कमी यूपी योद्दा को साफ खल रही थी। उनकी कमी डिफेंडर्स पूरा करने की कोशिश कर रहे थे। पहले हाफ के अंत में यूपी के डिफेंडरों ने सुपर टैकल कर मैच में वापसी करने की राह खोली तो वहीं दूसरी ओर सुरेंदर गिल ने बेहतरीन रेड मार कर प्वाइंट के फासले को कम किया और वापसी के सभी राह खोल दिए। पहले हाफ के अंत के बाद पटना 20-15 से आगे चल रही थी।
मैट पर दूसरे हाफ की शुरुआत रोमांचक रही। सुरेंदर गिल के एक रेड ने पूरा खेल बदल दिया और पटना पाइरेट्स की टीम ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का अंक 21-21 से बराबरी पर आ गया। दूसरी छोर से यूपी के डिफेंडरों ने भी दमदार खेल दिखाते हुए टीम को मैच में पहली बार लीड दिला दी।
अगले ही पल यूपी के रेडर श्रीकांत जाधव ने एक और बेहतरीन रेड मारा और ऐसा लग रहा था कि वह दो और अंक हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पटना ने पलटवार करते हुए एक बार फिर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
सुरेंदर गिल ने परदीप की कमी बिलकुल नहीं खलने दी और डू और डाई रेड में दो और अंक हासिल कर अपना सुपर 10 भी पूरा किया। दूसरी ओर से पटना के सचिन ने भी इस सीजन का अपना दूसरा सुपर 10 बनाया।
यूपी के डिफेंडरों ने लगातार पटना के रेडर्स पर दबाव बनाते रहे और उनके रेड को असफल करते रहे। खेल का रोमांच अपने चरम पर था जब दोनों टीमें 28-28 से बराबरी पर चल रही थी।
यूपी स्टार रेडर परदीप नरवाल खेल के 36वें मिनट में मैट पर वापसी की लेकिन टीम के लिए मैच का रुख बदलनें में नाकामयाब रहे और यूपी मैच में दूसरी बार ऑल आउट हो गई।
ऑल आउट के बाद एक बार फिर परदीप रेड करने गए और इस बार वह प्वाइंट लेकर लौटे। खेल का रोमांच अपने सातवें आसमान पर था, डुबकी किंग एक बार फिर रेड करने गए लेकिन इस बार वह असफल रहे और टीम की चौथी हार टालने में नाकामयाब रहे।
आपको बता दें कि पिछली बार जब दोनों टीम आमने सामने आई थीं, तब यूपी योद्धा ने रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 36-35 से हराया था
अब यूपी योद्धा का अगला मुकाबला तेलुगु टाइटंस से शनिवार यानी पांच फरवरी को होगा।