सोमवार को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के शेरेटन ग्रैंड में आयोजित प्रो कबड्डी सीजन 8 में खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स नेयूपी योद्धा को 32-29 से मात दी। बता दें कि, अर्जुन देशवाल की 11 टैकल प्वाइंट्स सुरेंद्र गिल के सुपर 10 पर भारी पड़ा।
सुरेंद्र ने सात टच प्वाइंट्स और तीन बोनस अंक के बदौलत इस सीजन में उन्होंने अपनी पहली सुपर 10 लगाई। वहीं, मैट पर दूसरे खिलाड़ी की जगह हासिल करने वाले रोहित तोमर ने पांच टच प्वाइंट, एक बोनस और एक टैकल प्वाइंट हासिल किया।
पैंथर्स की ओर से अर्जुन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कप्तान दीपक निवास हुड्डा ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए नौ रेड प्वाइंट हासिल किया। इस मैच में दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की, हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स बढ़त बनाने में सफल रही।
अर्जुन देशवाल और दीपक हुड्डा ने जल्द ही पैंथर्स के लिए रेड करना शुरु किया और यूपी योद्धा को ऑलआउट कर 15-8 की अच्छी बढ़त बना ली।
देखते- देखते यूपी योद्धा टीम पैंथर्स से आठ अंक पीछे हो गई लेकिन सुरेंद्र गिल के एक सफल टैकल और सुपर रेड ने टीम के स्कोर को 12-16 तक पहुंचा दिया।
इसके तुरंत बाद ही दीपक हुड्डा ने सुपर रेड किया और स्कोरबोर्ड को हाफ-टाइम में 19-12 कर दिया। इस रेड की वजह से यूपी के तीन खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ा।
दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने 19-23 के अंतर को कम किया। नितेश और सुमित के कॉर्नर सहयोग और रोहित तोमर के कुछ अंकों ने इस बड़े अंतर को सुधार करने में सहायता की।
खेल खत्म होने में सिर्फ सात मिनट का समय ही बचा था कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने 28-21 के स्कोर के साथ सात अंकों की बढ़त ली। लेकिन, रोहित के बैक-टू-बैक टैकल और रेड ने खेल में पांच मिनट शेष रहते हुए अंको के अंतर को चार अंकों से कम कर दिया।
दो मिनट से भी कम समय में सुरेंद्र ने एक बोनस अंक हासिल किया और पीकेएल 8 में अपना सुपर 10 करने में सफल रहे।
वहीं, रोहित के लगातार तीन रेड ने यूपी योद्धा को 29-30 पर पहुंचा दिया, लेकिन अगले ही पल दीपक हुड्डा के अंतिम 2 रेड प्वाइंट ने मैच को पैंथर्स के पक्ष में कर दिया।
यूपी योद्धा पीकेएल अंक तालिका में सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। जबकि पैंथर्स टीम 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।
यूपी योद्धा का अब अगला मुकाबला बुधवार को बेंगलुरू में गुजरात जायंट्स से होगा।