प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में बुधवार को पहले मैच में तमिल थलाइवाज का मुकाबला यूपी योद्धा से हुआ। तमिल थलाइवाज की टीम ने टॉस जीतकर यूपी को रेड के लिए आमंत्रित किया।

यूपी की शुरुआत खराब रही और परदीप नरवाल पहले ही रेड में आउट होकर बार हो गए। इसके साथ ही थलाइवाज ने 2 अंकों की बढ़त लेकर स्कोर को 3-1 कर दिया। हालांकि, इसके बाद परदीप ने अपना शानदार डुबकी मूव दिखाया और सुपर रेड करते हुए थलाइवाज के तीन डिफेंडर को आउट कर हमारी टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच टॉप-6 में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष जारी रहा। मैच में 10 मिनट खत्म होने तक यूपी की टीम थलाइवाज को कड़ी टक्कर दे रही थी। इस वक्त स्कोर के मुताबिक यूपी के योद्धा एक अंक से पिछड़ रहे थे।

इसके बाद नितेश ने कमान संभाली और भवानी को शानदार तरीके से टैकल करते हुए तमिल थलाइवाज की टीम को ऑल आउट कर दिया।

इसके कुछ देर बाद ही परदीप नरवाल ने मैट पर बेहतरीन वापसी करते हुए यूपी को तीन अंकों की एक अच्छी बढ़त दिलाई और स्कोर को 16-19 तक पहुंचा दिया।

मैच का पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा और परदीप के फॉर्म में आने के बाद भी थलाइवाज ने यूपी पर दो अंकों की बढ़त बनाए रखी।

परदीप नरवाल सही समय पर फॉर्म में आते दिखे। दूसरे हाफ के शुरु होते ही उन्होंने एक बेहतरीन सुपर-10 हासिल किया और मैच में यूपी योद्धा की पकड़ को मजबूत कर दिया।

यूपी की ओर से आज खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में रहे। सुमित की बेहतरीन टैकल के बाद एक बार फिर यूपी ने थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया। इसके बाद योद्धा का स्कोर 30 तक पहुंच गया।

टॉप-6 तक पहुंचने के लिए इस कड़े मुकाबले में 10 मिनट बाकी रहते हुए दोनों टीमों के बीच महज दो अंकों का अंतर था। यूपी की टीम 32 अंकों के साथ लीड कर रही थी तो वहीं तमिल थलाइवाज 30 अंक के साथ मुकाबले में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

तमिल थलाइवाज ने मैच के आखिरी पलों में वापसी करने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और यूपी योद्धा ने मैच पर बेहतरीन पकड़ बना ली थी। इस मैच को 41-39 से जीतकर यूपी के योद्धाओं ने टॉप-6 में जगह बना लिया है। तमिल थलाइवाज को पिछले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो यूपी योद्धा, 18 मैच में 52 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। यूपी की टीम का अगला मुकाबला 1 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ होगा।