प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 में सोमवार को यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन की भिड़ंत हुई। बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड सेंटर में खेले गए 60वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पुणेरी पलटन को 50-40 के स्कोर से मात दी।

इस गेम में चार सुपर 10 देखने को मिले। इसके साथ ही सुरेंद्र गिल ने 21 रेड अंक अपने नाम किए और डुबकी किंग परदीप नरवाल ने यूपी योद्धा के लिए 10 रेड अंक हासिल किए। वहीं, पुणेरी पलटन के असलम इनामदार ने 16 रेड प्वाइंट और मोहित गोयत ने 13 रेड प्वाइंट अर्जित किए।

इस मुकाबले में पुणेरी पलटन ने टॉस जीता। यूपी की तरफ से पहली रेड परदीप नरवाल ने की। परदीप ने अपनी टीम यूपी के लिए सुपर रेड करते हुए तीन प्वॉइंट दिलाए। वहीं, पुणेरी पलटन के लिए मोहित गोयत ने प्वॉइंट लेकर अपनी टीम का खाता खोला।

पुणेरी पलटन के खिलाफ हमारी टीम का डिफेंस इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिखा। साथ ही डुबकी किंग परदीप नरवाल से लेकर सुरेंदर गिल तक हमारे खिलाड़ी अपनी फॉर्म में नज़र आए।

लेकिन बीच-बीच में दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी होती नज़र आईं। हमारी टीम के योद्धाओं ने हार मानने का नाम नहीं लिया और अपनी बढ़त को बरकरार रखा।

पुणेरी पलटन ने आक्रामक रूप से वापसी की। मैच के पहले सात मिनट में यूपी योद्धा को ऑल आउट कर दिया और 11-7 की बढ़त ले ली और खेल के पहले 10 मिनट में इसे 15-8 तक पहुंचा दिया।

जल्द ही यूपी योद्धा ने वापसी करते हुए पुणेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया और 13 वें मिनट में 17-16 से आगे हो गए।

पहले हाफ में दोनों टीमें 20-20 के स्कोर के साथ बराबर रहीं। जिसमें परदीप नरवाल सात रेड प्वाइंट हासिल किए। तो वहीं, पलटन खिलाड़ी मोहित ने सात रेड प्वाइंट लेने में सफल रहे। हालांकि पहले हाफ में दोनों टीमों के रेडरों का दबदबा रहा।

दूसरे हाफ में हमारी टीम ने एक बार फिर शानदार तरीके से वापसी की और विपक्षी डिफेंडर सुमित सांगवान को चौथी बार मैट से बाहर भेजने में सफल रही। इसके साथ परदीप को रिवाइवल मिला और वह रेड के लिए मैदान पर उतरे।

डू और डाई रेड में सुरेंदर ने सुपर रेड करते हुए टीम का स्कोर 26-22 पहुंचा दिया। जिसमें सुरेंदर ने चार प्वॉइंट हासिल किए।

वहीं, परदीप नरवाल भी दूसरे हाफ में फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने सुपर 10 अपने नाम किया।

हालांकि इस बीच सुरेंदर गिल ने एक के बाद एक कई रेड की। इस तरह पुणेरी पलटन तीसरी बार ऑल आउट हुई और योद्धा की टीम 40-35 से बढ़त हासिल करने में सफल रही।

मैच के आखिरी रेड में परदीप पुणेरी पलटन का शिकार हो गए। लेकिन यूपी योद्धा की टीम अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 50-40 के स्कोर से यह मैच अपने नाम कर लिया।

यूपी योद्धा का अब अगला मुकाबला 21 जनवरी को बंगाल वॉरियर्स से होगा।