यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स की टीम इस गेम में जीत की उम्मीद के साथ उतरेगी। यूपी योद्धा को अपने पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 33-38 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पटना पाइरेट्स ने अपने पिछले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 42-39 से जीत दर्ज की थी।
बता दें, डुबकी किंग के नाम से मशहूर रेडर प्रदीप नरवाल और स्टार रेडर मोनू गोयत अपनी-अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलेंगे। दोनों ही रेडर के अपनी टीम बदलने के बाद से यह पहला मौका होगा जब दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा टीम आमने सामने होंगी।
यूपी योद्धा के इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़र
यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल का पहला मैच अच्छा रहा। उन्होंने पहले मैच में आठ रेड अंक हासिल किए, जबकि एक अन्य खिलाड़ी सुरेंद्र गिल ने पांच अंक बटोरे।
कप्तान नितेश कुमार और सुमित ने यूपी योद्धा की ओर से कॉर्नर से खेलते हुए छह-छह अंक हासिल किए।
पटना पाइरेट्स के इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़र
PKL सीजन 8 में पटना पाइरेट्स के लिए अपने पहले गेम में मोनू गोयत ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 14 रेड प्वाइंट और एक टैकल प्वाइंट मिलाकर कुल 15 अंक हासिल किए।
पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रशांत कुमार और रेडर सचिन ने सात-सात अंक हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहे।
दोनों टीमों का इतिहास
PKL सीज़न-7 में यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स की टीम का दो बार आमना-सामना हुआ था, जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक गेम में जीत हासिल की थी। पिछले सीज़न के पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स की ओर से प्रदीप ने सुपर 10 हासिल करते हुए मैच में कुल 12 अंक बटोरे थे और इस मैच को 41-20 से जीत लिया था। यूपी योद्धा की ओर से सुमित पांच अंक बटोरकर शीर्ष स्कोरर रहे थे।
दूसरे और हालिया मुकाबले में यूपी योद्धा के श्रीकांत जाधव के सुपर 10 और नितेश के एक सुपर टैकल सहित हाई-5 के साथ विजेता बनकर उभरी थी। प्रदीप एक बार फिर पटना पाइरेट्स की ओर से 14 अंकों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे थे। यूपी योद्धा ने इस मैच को 41-29 से जीता था।
हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड
यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स की टीमों के बीच अब तक आठ बार मुकाबला हुआ है, जिसमें पटना पाइरेट्स की टीम ने यूपी योद्धा पर चार बार जीत हासिल की है जबकि तीन मुकाबले में यूपी योद्धा को जीत मिली है। वहीं एक मैच ड्रा रहा है।
यूपी योद्धा की टीम
नितेश कुमार, प्रदीप नरवाल, श्रीकांत जाधव, अमन हुड्डा, अंकित, गुलवीर सिंह, जेम्स कामवेती, मोहम्मद तघी, रोहित तोमर, साहिल, सुरेंद्र गिल, आशु सिंह, आशीष नागर, बिंटू नरवाल, शुभम कुमार, गौरव कुमार, सुमित, गुरदीप, नितिन पंवार
पटना पाइरेट्स की टीम
प्रशांत कुमार, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, सेल्वमनी के, मोहित, राजवीरसिंह चव्हाण, रोहित, संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गुलिया, मनीष, साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओडिआम्बो