बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में बुधवार को प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी योद्धा को पटना पायरेट्स से 27-38 से हार का सामना करना पड़ा। पटना पायरेट्स ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है, वहीं यूपी के 'योद्धा' एक बार फिर फाइनल में पहुंचने से चूक गए। अब पटना पायरेट्स 25 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।
इस मुकाबले में पटना पायरेट्स का डिफेंस काफी मज़बूत रहा और यूपी योद्धा इसी वजह से पीछे होती चली गई। पटना के लिए मोहम्मदरज़ा और सुनील ने अपना हाई-5 पूरा किया, वहीं योद्धा के लिए आशु ने हाई-5 लगाया।
डिफेंस में बेहतर दिखी पटना पायरेट्स
टॉस जीतकर यूपी योद्धा ने पटना पायरेट्स को पहली रेड करने का न्यौता दिया और सचिन तंवर ने पहली ही रेड में टीम के लिए खाता खोल दिया। इसके बाद मोहम्मदरज़ा शादलु ने सुरेंदर गिल को टैकल करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यूपी योद्धा की ओर से आशु सिंह से सुपर टैकल करते हुए पहला अंक दिलाया, वहीं श्रीकांत जाधव ने रेड में अंक हासिल करते हुए टीम का खाता खोला।
मोहम्मद रज़ा के द्वारा श्रीकांत को टैकल किए जाने के बाद पटना ने सुरेंदर गिल को टैकल करते हुए यूपी योद्धा को ऑलआउट कर दिया। इसके बाद दूसरी बार यूपी को ऑलआउट करते हुए पटना ने 21-7 से बढ़त बना ली। परदीप नरवाल ने 19वें मिनट में अपना पहला अंक हासिल किया लेकिन पटना ने पहला हाफ समाप्त होने तक 23-9 से बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे हाफ में भी हावी रही पटना पायरेट्स
इस बार भी सचिन तंवर ने रेड के साथ शुरुआत की लेकिन अंक हासिल करने से चूक गए। आशु सिंह ने गुमान को सुपर टैकल करते हुए शानदार वापसी की कोशिश की लेकिन टीम रेड प्वाइंट हासिल करने में नाकाम रही। इसके बाद शुभम को बाहर करते हुए साजिन चंद्रशेखर ने यूपी योद्धा को तीसरी बार ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ पटना पायरेट्स ने 31-14 से बढ़त हासिल कर ली।
परदीप नरवाल और श्रीकांत जाधव के कुछ अच्छे रेड और नितेश, सुमित के टैकल ने यूपी योद्धा को वापसी कराने की अच्छी कोशिश की। खेल समाप्त होने में पांच मिनट शेष रहते स्कोर 34-22 पर पहुंच गया।
यूपी योद्धा ने पटना पायरेट्स के कई खिलाड़ियों को बाहर करते ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया। हालांकि परदीप नरवाल की रेड ने पटना पायरेट्स के ऑल-आउट होने की संभावना को काफी बढ़ा दिया। तीन मिनट से भी कम समय बाकी होने के साथ स्कोर 34-27 पहुंच गया।
हालांकि, पटना पायरेट्स ने सफल रेड में परदीप नरवाल और श्रीकांत जाधव को आउट करते हुए 38-27 की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।