प्रो-कबड्डी लीग 2021 के 10वें मैच में यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स की बीच भिड़ंत हुई। जहां यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 36-35 से मात दी। बताते चलें कि यह मुकाबला शनिवार को बेंगलुरू के शेरटन ग्रीन व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेला गया। इस मैच में स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने 12 अंकों के साथ सुपर 10 हासिल किया।

इस बार सभी मैच बायो-बबल फॉर्मेट में फैंस की गैर मौजूदगी में आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले यूपी योद्धा को अपने पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 33-38 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पटना पाइरेट्स ने अपने पिछले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 42-39 से जीत दर्ज की थी।

यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को रेड करने का न्योता दिया। पटना पाइरेट्स की तरफ से मोनू गोयत रेड करने गए और उऩकी पहली रेड विफल रही।

वहीं, यूपी योद्धा के लिए डुबकी किंग प्रदीप नरवाल रेड करने उतरे और उन्होंने पहली ही रेड में अपनी टीम को अंक दिलाए। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स के नितेश ने अपनी टीम को पहला अंक दिलाया।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला। थोड़े-थोड़े अंतराल में दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी होती दिखाई दे रही थीं। मुकाबले के शुरुआती पांच मिनट में प्रदीप नरवाल अपने शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। जहां उन्होंने 6 में से 4 अंक अपनी टीम को दिलाने में सफल रहे।

इसके बाद पटना पायरेट्स ने बैक टू बैक दो प्‍वाइंट हासिल किए। एक बार फिर यूपी योद्धा ने रफ्तार पकड़ी। पटना पर पांच प्‍वाइंट्स की बढ़त बनाई। इस मुकाबले में मोहसिन ने प्रदीप को पहली बार टैकल किया। लेकिन यूपी की सुपर रेड ने अंतर को 12-7 तक बढ़ा दिया।

वहीं, पटना पाइरेट्स ने जल्द ही वापसी करते हुए एक के बाद चार सुपर टैकल किए। जहां पटना ने तीन बार प्रदीप नरवाल को अपना शिकार बनाया। बता दें कि प्रदीप ने 18 मिनट में 8 प्वॉइंट बनाए और साथ ही वह चार बार सुपर टैकल से आउट हुए।

पहले हाफ की शुरुआत में यूपी योद्धा पटना पाइरेट्स पर हावी रहे, लेकिन उसके बाद पटना पाइरेट्स ने सुपर टैकल से खेल का रुख बदल दिया। पहले हाफ में पटना पाइरेट्स ने 20 अंक और यूपी योद्धा ने 17 अंक हासिल किए।

दूसरे हाफ में पटना के रेडर गुमान सिंह ने रेड की। पटना ने डू और डाई रेड की। यूपी योद्धा ने सुपर टैकल किया और दो प्वॉइंट मिले। इसके साथ ही स्कोर 22-19 हो गया। इसके बाद प्रदीप को रिवाइवल मिला। इस बीच प्रदीप ने रिव्यू लिया और यह रिव्यू गंवा दिया।

यूपी योद्धा ने मोर्चा संभाला और नरवाल पर दो सुपर टैकल करने वाले सचिन कोर्ट से बाहर हो गए। मोहम्मदरेज़ा ने सुपर टैकल में प्रदीप को एक बार फिर आउट कर दिया और स्कोर 24-23 रहा।

यूपी योद्धा मैच में पहली बार पटना पाइरेट्स को मैट से बाहर करने में सफल रही और स्कोर 26-30 रहा।

अंतिम रेड में यूपी योद्धा के लिए करो या मरो की स्थिति थी। सुरेंद्र गिल ने चालाकी से बोनस अर्जित किया। आखिरी समय में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को बोनस प्वॉइंट से हराया। यूपी योद्धा एक प्वॉइंट से 36-35 से जीत गई। बता दें कि इस मुकाबले आठ सुपर टैकल हुए।

वहीं, अब 27 दिसंबर, 2021 सोमवार को यूपी योद्धा का अगला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा।