उम्मीद थी, जोश था, और बुलंद था इरादा, जब यू मुम्बा के घर में उन्हें चुनौती देने उतरे यूपी के योद्धा। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीज़न में शुरू के दोनों मैचों में हार झेलने वाली यूपी योद्धा अपना तीसरा मैच मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में यू मुम्बा के साथ खेलने उतरी। इस मैच में प्वाइंट् हासिल करने की शुरूआत यू मुम्बा ने की और मुक़ाबले का आखिरी अंक योद्धाओं ने अर्जित किया। मैच के आखिरी पल में नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता था। लेकिन उस वक्त यूपी के स्टार खिलाड़ियों ने मैच का रुख यूपी की ओर पलट दिया। मैच खत्म होने की घोषणा हुई तो स्कोर बोर्ड यूपी के जीत की ओर इशारा कर रहा था।
यूपी योद्धा ने टॉस जीता और यू मुम्बा को रेड करने का न्योता दिया। यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत ने पहला रेड प्वाइंट अर्जित किया। इस प्वाइंट के साथ ही उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में 250 रेड प्वाइंट तक पहुंचने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। यूपी के स्टार रेडर रिशांक देवाडिगा इस सीज़न में अपना पहला मैच खेलेने उतरे। शुरूआत में वो उतने सफल नहीं हो पा रहे थे। पहले हाफ के 12वें मिनट में रिशांक ने मैच का पहला रेड प्वाइंट हासिल किया और इसके साथ ही वो प्रो कबड्डी लीग में 550 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मैच में यू मुम्बा ने अपने ही अंदाज में शुरूआत की, लेकिन जब योद्धाओं ने वापसी की तो मुक़ाबले का रोमांच और बढ़ गया। कभी मैच में यूपी योद्धा की बढ़त होती, तो कभी यू मुम्बा मैच में आगे निकल जाती। मैच का पहला हाफ खत्म हुआ तो यूपी योद्धा 2 अंकों से आगे थी।
दूसरे हाफ की शुरूआत हुई तो पहले ही रेड में रिशांक यू मुम्बा के पाले में पकड़े गए। यूपी के लिए इस हाफ में भी श्रीकांत ने टीम के लिए पहला अंक हासिल किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की जोर-आजमाइश जारी रही, लेकिन यूपी के योद्धाओं ने यू मूम्बा को कभी भी अपने स्कोर से आगे नहीं जाने दिया। मैच खत्म हुआ तो यूपी योद्धा के नाम पर जीत की मुहर लग चुकी थी। मोनू गोयत टीम के सबसे सफल योध्दा साबित हुए। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 रेड प्वाइंट हासिल किए। वहीं टीम के सबसे सफल डिफेंडर सुमित रहे, जिन्होंने 6 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए। इस मैच में मोनू गोयत को परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जबकि सुमित को डिफेंडर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया। चार टैकल प्वाइंट्स के साथ आशु सिंह ने गेम चेंजर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। मैच के सबसे अहम मौके पर फज़ल अत्राचली को आउट करने के लिए रिशांक को मोमेंट ऑफ द मैच का खिताब मिला। अब यूपी योद्धा को अपना अगला मैच शुक्रवार को तेलुगु टाइटंस के साथ इसी मैदान पर खेलना है। जहां योद्धाओं की कोशिश होगी की वो इस जीत के लय को बरकरार रखें।