प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीज़न में बुधवार को यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला खेला गया। जहां दोनों टीमों के बीच स्कोर 36-36 से टाई रहा। यह मैच काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में हमारे खिलाड़ी सुरेंदर गिल ने 14 अंक तो परदीप नरवाल ने 6 अंक अपने नाम किए। यह मुकाबला बेंगलुरू के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड सेंटर में खेला गया।

हरियाणा के रेडर ने अपनी पहली ही रेड में टीम को अंक दिलाने में सफल रहे। वहीं, हमारी टीम के खिलाड़ी परदीप नरवाल पहली रेड में ही हरियाणा का शिकार हो गए लेकिन यूपी को श्रीकांत जाधव ने अपनी पहली ही रेड में अंक दिलाने में सफल रहे।

कुछ देर बाद, परदीप नरवाल ने मैट पर वापसी की और अपनी अगली रेड में टीम को दो अंक दिलाए। इस तरह दोनों टीमों का स्कोर 4-4 पर पहुंच गया।

उसके बाद परदीप ने एक के बाद एक कई रेड में उन्होंने अपनी टीम को अंक दिलाए। इस तरह यूपी योद्धा ने हरियाणा की पूरी टीम को पहली बार मैट के बाहर भेजने में सफल रही। जहां यूपी 11- 7 के स्कोर से हरियाणा से आगे चल रही थी।

मैट पर दोबारा वापसी करने के बाद हरियाणा की टीम ने अपना बेहतरीन डिफेंस दिखाया। लेकिन यूपी के खिलाड़ियों ने बीच-बीच में कुछ अंक अपने नाम कर टीम की बढ़त को बरकरार रखा। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी 14 और हरियाणा 13 अंकों के साथ मैट पर डटी रही। पहले हाफ में परदीप नरवाल ने 10 रेड किए और छह प्वाइंट अपने नाम किए।

दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने लगातार दो प्वाइंट हासिल किए। पहला प्वाइंट रेड से तो दूसरा प्वाइंट डिफेंस से हासिल किया। हालांकि ब्रेक के बाद यूपी योद्धा का डिफेंस बेहतरीन देखने को मिला। लेकिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए एक के बाद एक कई अंक हासिल कर टीम के स्कोर को 19-19 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

वहीं, अगले ही पल सुरेंदर गिल ने सुपर रेड कर अपनी टीम को तीन अंक दिलाए। इस तरह यूपी योद्धा का स्कोर 22 पर पहुंच गया।

यूपी योद्धा ने दूसरी बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट किया। इस समय यूपी 26 और हरियाणा 20 अंकों पर थी।

हरियाणा की टीम ने तीसरी बार मैट पर वापसी की और अपनी लय को हासिल करने का लगातार प्रयास करती हुई नज़र आई। लेकिन यूपी के रेडर और डिफेंडर के आगे हरियाणा खिलाड़ी पस्त नज़र आए। यूपी 30 और हरियाणा 22 अंकों के साथ मैट पर डटी थी। अब मुकाबले के महज़ पांच मिनट शेष बचे थे।

आखिरी पांच मिनट में हरियाणा के खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए एक के बाद एक कई अंक अपने नाम किए और विकास कंडोला ने सुपर रेड कर टीम की स्कोर यूपी को स्कोर के पास पहुंचा दिया और पहली बार यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट हो गई।

लेकिन आखिरी में दोनोंं टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और इस तरह यह मुकाबला 36-36 के साथ टाई रहा।वहीं, यूपी योद्धा की टीम अब अपना अगला मुकाबला शनिवार यानी 15 जनवरी को तेलुगु टाइटंस के साथ खेलेगी।