यूपी योद्धा की टीम मैट पर जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। पंगा सीजन 8 में यूपी ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं और उन्हें सिर्फ दो मैच में जीत हासिल हुई है। पिछले मुकाबले में यूपी योद्धा की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया था।

उन्होंने डिफेंस के जरिए सबसे अधिक 22 टैकल प्वाइंट हासिल किए और बेंगलुरु बुल्स को 42-27 से करारी शिकस्त दी थी। अंक तालिका की बात करें तो यूपी योद्धा 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

वहीं, हरियाणा स्टीलर्स को अपने पिछले मुकाबले में तमिल थलाइवाज से 45-26 की अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। हरियाणा ने भी सीजन में अब तक आठ मुकाबले खेले हैं। तीन में उन्हें जीत मिली है तो वहीं चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा था।

परदीप नरवाल से होगी टीम को उम्मीदें

यूपी योद्धा के स्टार रेडर और डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल प्रो कबड्डी सीजन 8 में अब तक 53 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। हालांकि कई मौकों पर वे अपने फॉर्म से संघर्ष करते नज़र आए हैं। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में परदीप ने पूरे मैच में महज दो रेड किए और दोनों ही रेड असफल रहे।

यूपी के इन योद्धाओं पर होंगी सबकी निगाहें

परदीप नरवाल के अलावा सुरिंदर गिल भी विपक्षी टीम के लिए कड़ी चुनौती होंगे। उन्होंने आठ मैचों में कुल 53 रेड प्वाइंट्स और 7 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने बुल्स के खिलाफ एक रेड प्वाइंट और एक टैकल प्वाइंट और तीन बोनस अंक के साथ कुल पांच प्वाइंट्स हासिल किए थे।

वहीं पिछले मैच के स्टार श्रीकांत जाधव से भी यूपी को काफी उम्मीदें होंगी। पिछले मैच में उन्होंने कुल 13 प्वाइंट्स हासिल किए थे और यूपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टीम के डिफेंस की कमान सुमित और आशु सिंह के हाथ में होगी। दोनों हीं डिफेंडर्स शानदार फॉर्म में हैं। सुमित ने पिछले मुकाबले में सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट अपने नाम किए थे। सुमित के नाम आठ मैचों में कुल 22 टैकल प्वाइंट्स है वहीं आशु के नाम इतने ही मैच में 18 टैकल प्वाइंट हैं।

हरियाणा स्टीलर्स के इन खिलाड़ियों पर होंगी नज़रें

हरियाणा स्टीलर्स की जीत का पूरा दारोमदार कप्तान विकास खंडोला पर होगा। खंडोला ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ अपने पिछले मैच में आठ रेड प्वाइंट और एक टैकल प्वाइंट के साथ सबके अधिक नौ अंक बटोरे थे। खंडोला के नाम आठ मुकाबले में कुल 62 अंक दर्ज हैं।

इसके अलावा मीतू महेंदर और रोहित गुलिया से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। रोहित ने आठ मुकाबलों कुल 47 अंक हासिल किए हैं जबकि मीतू ने इतने ही मैच में 45 अंक बनाए हैं।

जयदीप और सुरेंदर नाडा टीम का डिफेंस सिस्टम संभालेंगे। जयदीप ने पिछले मैच में थालाइवाज के खिलाफ चार टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। उन्होंने इस सीज़न में आठ मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 26 टैकल प्वाइंट हैं। वहीं, सुरेंदर नाडा के नाम आठ मैचों में कुल 22 टैकल प्वाइंट हैं।

यूपी योद्धा बनाम हरियाणा स्टीलर्स - हेड-टू-हेड

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दोनों टीमें अब तक चार बार आमने-सामने हुई हैंं जिसमें से दो बार यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को पटखनी दी है। हालांकि दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

प्रो कबड्डी सीज़न 7 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबला हुआ था। यूपी की टीम को पहले मुकाबले में 36-33 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मुकाबले में योद्धाओं ने वापसी करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को 37-30 से मात दिया था। यह दोनों मुकाबले ग्रुप स्टेज में खेले गए थे।

दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन

यूपी योद्धा: W, L, L, T, T, L ,W

हरियाणा स्टीलर्स: L,W, T, W, L,W, L