प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 में 115वें मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। ये मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला जाएगा।
योद्धा टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स पर 41-34 से जीत दर्ज की थी। जिससे हमारी टीम के हौसले और बुलंद हैं। पिछले कुछ मुकाबलों में डुबकी किंग परदीप नरवाल अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं और सुपर 10 भी कर चुके हैं। वहीं, गुजरात जायंट्स ने भी तेलुगु टाइटन्स को 34-32 से हराकर अपना पिछला मुकाबला जीता है।
यूपी योद्धा पीकेएल अंक तालिका में 57 अंकों के साथ वर्तमान में चौथे स्थान पर है। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स 49 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। ग्रुप स्टेज के आखिरी में शीर्ष छह टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।
यूपी योद्धा के इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल 165 रेड प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक आठ सुपर रेड और सुपर 10 भी हासिल किए हैं। इसके साथ ही उनका प्रति मैच 9.17 रेड पॉइंट्स का औसत है।
परदीप नरवाल 134 रेड प्वाइंट्स के साथ प्रमुख रेडर हैं। उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में सीज़न का अपना छठा सुपर 10 हासिल किया।
वहीं, यूपी के डिफेंडर पर एक नज़र डालें तो सुमित और कप्तान नितेश कुमार यूपी योद्धा के लिए सबसे सफल डिफेंडर हैं। दोनों ने क्रमश: 47 और 46 अंक अपने नाम किए हैं। पीकेएल 8 में अब तक सुमित के पास तीन हाई-5 हैं।
गुजरात जायंट्स के इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
राकेश सुंगरोया 17 मैचों में 101 रेड प्वाइंट अपने नाम किए हैं, जो गुजरात जायंट्स के किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। वहीं, राकेश नरवाल ने 16 मैचोंं में 73 रेड प्वाइंट बनाकर टीम का सपोर्ट किया है। इसके साथ ही क्रमशः तीन और दो सुपर 10 भी इन खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं।
परवेश भैंसवाल ने 18 मुकाबलों में 42 टैकल प्वाइंट के साथ गुजरात जायंट्स के लिए प्रमुख डिफेंडर हैं। गिरीश मारुति एर्नाक ने भी 14 मैचों में 30 टैकल प्वाइंट हासिल करते हुए अपनी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यूपी योद्धा बनाम गुजरात जायंट्स: हेड-टू-हेड आंकड़ें
प्रो कबड्डी लीग में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं। योद्धा ने सिर्फ एक मैच जीता है और जायंट्स ने तीन मैच जीते हैं। जबकि दो मुकाबले टाई रहे हैं।
प्रो कबड्डी सीजन 8 के शुरुआत में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। जहां दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी और यह मुकाबला 32-32 से टाई रहा था। इस मुकाबले में परदीप नरवाल और राकेश नरवाल ने अपना-अपना सुपर 10 किया था।
हाल के मुकाबलों पर एक नज़र
यूपी योद्धा - W, W, W, L, L
गुजरात जायंट्स- W, L, W, L, W