यूपी योद्धा को सीज़न के दूसरे मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद लेग के अपने आखिरी मैच में यूपी योद्धा को गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने एकतरफा मुक़ाबले में 44-19 से हराया। इस मैच के बाद ये साफ हो गया कि यूपी के योद्धाओं को हैदराबाद से खाली हाथ ही जाना होगा।
कोच जसवीर सिंह ने पहले मुक़ाबले में बंगाल वॉरियर्स से हारने के बाद इस मैच के लिए दो बदलाव किए। सुरेंद्र सिंह और सचिन कुमार की जगह आजाद सिंह और सुमित को टीम में जगह दी गई। उधर रिशांक देवाडिगा चोट की वजह से इस मैच में भी नहीं उतर सके। खेल की शुरुआत में दोनों टीमें मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन बाद में गुजरात के रेडर्स - रोहित गुलिया और सचिन तंवर ने मैच पर जलवा दिखाना शुरू किया और यूपी योद्धा के हर सवाल का जवाब देने लगे। योद्धाओं में कई बार मैट पर तालमेल में कमी देखी गई। नितेश कुमार ने कई बार कोशिश की, लेकिन उन्हें साथी खिलाड़ियों से सहयोग ना मिलने की वजह से टीम धीरे-धीरे पिछड़ती गई।
तालमेल की कमी को देखते हुए टीम ने तीन बदलाव कर डाले, लेकिन उसका ज्यादा फायदा होता नहीं दिखा। पहला हाफ खत्म हुआ तो यूपी के 9 अंक के मुक़ाबले गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स 19 अंक के साथ बढ़त बना चुकी थी। हालाकि पहले हाफ में एक खबर अच्छी रही, वो ये थी कि कप्तान नितेश कुमार ने अपने प्रो कबड्डी के करियर में 150 टैकल पॉइंट्स हासिल किया। इसके साथ ही वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले प्रो कबड्डी लीग के सबसे तेज डिफेंडर बन गए।
दूसरे हाफ में भी गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने यूपी के योद्धाओं से हर क्षेत्र में बेहतर खेल दिखाया और अपनी बढ़त का बढ़ाते रहे। सचिन तंवर और रोहित गुलिया को मैट छोड़ना तो पड़ा, लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे। गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। दूसरी ओर योद्धा दूसरे हाफ में भी सटीक रेड और टैकल करने में असफल हो रहे थे। रेफरी की सीटी बज़ी, मैच समाप्त हुआ, और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स की जीत की घोषणा हुई। गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के 44 अंकों के मुक़ाबले यूपी योद्धा ने सिर्फ 19 अंक हासिल किए। इस तहर गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को एक बोनस प्वाइंट मिला और यूपी को खाली हाथ लौटना पड़ा। उम्मीद है अपने अगले मैचों में योध्दाओं से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यूपी योद्धा को अपना अगला मैच मुंबई लेग में खेलना है जहां उसकी पहली भिड़ंत मेज़बान यू मुम्बा के साथ 31 अगस्त को होगी।