प्रो कबड्डी लीग के छठें संस्करण के लिए यूपी योद्धा टीम की घोषणा जीएमआर ग्रुप ने की। जिसमें स्टार राइडर रिशांक देवाडिगा को प्रो कबड्डी लीग का कप्तान घोषित किया है। यूपी योद्धा टीम का मुकाबला ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दो से आठ नवम्बर को होम ग्राउंड पर होगा।

यूपी योद्धा के लॉन्च समारोह में चेतन चौहान, युवा एवं खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कर्नल विनोद बिस्ट वाइस प्रेसिडेंट जीएमआर लीग गेम्स और यूपी योद्धा के खिलाड़ी शामिल हुए। खेल मंत्री ने यूपी योद्धा टीम का मनोबल बढ़ाया और जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जसवीर सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुभवी और सफल रेडर रिशांक देवदीगा यूपी योद्धा के 19 सदस्यी टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में सात रेडर रिशांक देवदीगा, आजाद सिंह, भानु प्रताप तोमर, प्रशांत कुमार राय, रोहित कुमार, श्रीकांत जाधव और सुलेमान कबीर। आठ डिफेंडर में नितिन मावी, नितेश कुमार, जीवा कुमार, अमित, विशव चौधरी, पंकज, सचिन कुमार व आशीष नागर और चार ऑल राउंडर आक्रामक शेखए नरेन्द्रए सागर बी कृष्णा और कोरिया की सियोंग रियोल किम।

टीम के कोच जसवीर सिंह ने बताया कि पिछली बार हम फाइनल राउंड में पहुंचे थे, इस बार प्रयास रहेगा कि टाइटल यूपी योद्धा टीम लाए। टीम के कैप्टन रिशांक ने बताया कि इस सीजन के लिए डिफेंडर और राइडर को हमारे पास अंतरराष्ट्रीय श्रेण्ी के हैं। इस अवसर स्टेडियम के सचिव अशोक कुमार शर्मा मौजूद रहे।

[As published on Amar Ujala]