प्रो कबड्डी सीज़न 8 के 117 वें मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम दबंग दिल्ली को 44-28 से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। ये मुकाबला सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया।

यूपी की ओर से डुबकी किंग ने सुपर 10 लगाते हुए कुल 14 अंक हासिल किए तो वहीं सुरेंदर गिल ने कुल छह अंक बटोरे। दिल्ली की ओर से विजय ने आठ और मनजीत ने कुल छह अंक अपने नाम किए।

पंगा सीजन 8 अपने अंतिम चरण में है। यहां से हर टीम जीत का पूरा प्रयास करेगी और कुछ ऐसा ही देखने के मिला यूपी और दिल्ली के मैच में। दोनों टीमों के डिफेंस ने मैच की शानदार शुरुआत की। मैच के शुरुआती पल में दोनों टीमों के रेडर अंक हासिल करने में असफल हो रहे थे। खेल 10-10 की बराबरी पर चल रहा था।

इसके कुछ ही देर बाद यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने अपने एक रेड में दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को आउट किया और टीम ने 13-11 से बढ़त बना ली।

खेल के हाफ टाइम में कुछ मिनट का समय बचा था कि यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने सुपर रेड मारकर दबंग दिल्ली को ऑलआउट कर दिया और टीम के लिए पांच अंको की बढ़त बना ली। हाफ टाइम के बाद स्कोर 18-12 रहा।

खेल के दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने वापसी का हर संभव प्रायस करना शुरु किया लेकिन वह लगातार मैच में पिछे जाते रहे। मैच के दूसरे हाफ में यूपी के रेडर्स ने दिल्ली के डिफेंस को नाकाम करते हुए मैच में 25-16 की बढ़त बना ली। इस बीच डुबकी किंग ने इस सीजन का नौवां सुपर 10 पूरा किया।

रेस टू प्लेऑफ के इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैट पर खेल के उत्साह और रोमांच को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। हालांकि, दिल्ली की टीम मैच में लगातार पिछे जाती दिखाई दे रही थी तो वहीं यूपी के ‘योद्धाओं’ ने अपनी बढ़त बनाए रखी।

यूपी ने दिल्ली को एक बार और ऑल आउट किया और अपनी जीत पर मुहर लगा दी। इस मैच में यूपी की डिफेंस के साथ-साथ डुबकी किंग का भी जलवा देखने को मिला।

इस मैच में परदीप बनाम मंजीत चिल्लर की राइवलरी भी देखने को मिली। परदीप ने मंजीत को एक भी मौका नहीं दिया उन्हें आउट करने का और अपनी रेड से मंजीत को लगातार मैट से बाहर ही रखा। खेल का महज पांच मिनट ही बचा था और यूपी की टीम ने मैच में 13 अंको की बड़ी बढ़त बनाली थी।

दिल्ली की टीम आज के मैच में बेरंग दिखी। उनके स्टार रेडर नवीन कुमार को यूपी की डिफेंस ने खेल के शुरुआती कुछ मिनट में आउट कर मैट से बाहर कर दिया। जिसके बाद मैच में उनकी वापसी भी नहीं हुई।

यूपी के योद्धाओं ने अपनी लय बरकरार रखते हुए दबंग दिल्ली को मैच में तीसरी बार ऑल आउट कर विरोधी टीम की जीत की साभी राह बंद कर दिया और मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

आपको बता दें, प्रो कबड्डी सीज़न 8 के शुरुआत में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। जहां दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 37-33 से हराया था।

अब यूपी का अगला और अंतिम मुकाबला 17 फरवरी को यू मुंबा से होगा।