प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 में 117 वें मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना दबंग दिल्ली से होगा। ये मुकाबला सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला जाएगा।
यूपी की टीम को पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकबले में डुबकी किंग के नाम से मशहूर रेडर और यूपी के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल ने सुपर 10 लगाया इसके बावजूद टीम को 38-31 से शिकस्त मिली।
दबंग दिल्ली की टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर इस मैच में अपनी चुनौती पेश करेगी। उन्होंने तमिल थलाइवाज को 32-31 से मात दी थी। दिल्ली के दबंग रेडर नवीन कुमार ने थलाइवाज के खिलाफ सुपर 10 लगा कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थे थी।
इस मुकाबले में नवीन एक्सप्रेस को रोकने के लिए यूपी की डिफेंस एक अलग रणनीति से साथ मैट पर उतरेंगे।
यूपी की टीम पंगा सीजन 8 में 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें आठ मैचों में जीत मिली है जबकि नौ मैचों में हार का समना करना पड़ा है। फिलहाल अंक तालिका में यूपी योद्धा पांचवें स्थान पर काबिज है।
दंबग दिल्ली ने 19 मैच में दस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
यूपी योद्धा के इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल 170 रेड प्वाइंट्स के साथ इस सीजन में टीम के शीर्ष रेडर हैं। उन्होंने इस सीजन में कुल 19 मैच खेले हैं और उनके नाम आठ टैकल प्वाइंट्स भी दर्ज है। पंगा सीजन 8 में सुरेंदर गिल ने आठ सुपर 10 लगाए हैं।
टीम के प्रमुख रेडर परदीप नरवाल ने इस सीजन में कुल 20 मैच खेल कर 146 रेड प्वाइंट हासिल किया है। इसके अलावा प्रो कबड्डी सीजन 8 में परदीप ने सात सुपर 10 लगाए हैं।
डिफेंस की बात करें तो कप्तान नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। इस सीजन में दोनों डिफेंडरों ने 20-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें सुमित ने 51 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं तो वहीं नितेश के नाम 47 टैकल प्वाइंट दर्ज है।
दबंग दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
दिल्ली के नवीन एक्सप्रेस ने इस सीजन में काफी सुर्खियां बटोरी है। टीम के प्रमुख रेडर नवीन कुमार ने महज 13 मैचों में दस सुपर 10 के साथ 177 रेड प्वाइंट्स बटोरे हैं।
नवीन का साथ टीम के ऑलराउंडर विजय ने बखूबी निभाया है, वह 18 मैचों में 119 रेड प्वाइंट से साथ टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ रेडर है।
दिल्ली की डिफेंस का दारोमदार मंजीत चिल्लर पर रहेगा। मंजीत ने 19 मैचों में 40 टैकल प्वाइंट हासिल किया है। इसके अलावा संंदीप नरवाल भी डेफेंस में योद्धायों के रेड को असफल करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने इस सीजन में 19 मैच खेल कर 30 टैकल प्वाइंट बनाए हैं।
यूपी योद्धा बनाम दबंग दिल्ली: हेड-टू-हेड आंकड़ें
हेड-टू-हेड मुकाबले में यूपी का पलड़ा भारी मालूम पड़ता है। दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल छह मुकाबलों में योद्धायों ने दिल्ली पर 4-2 की बढ़त बनाई हुई है।
प्रो कबड्डी सीजन 8 के शुरुआत में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। जहां दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 37-33 से हराया था।
हाल के मुकाबलों पर एक नज़र
यूपी योद्धा : L,W,W,W,L
दबंग दिल्ली: W,L,T,T,W