यूपी योद्दा ने रविवार को डिफेंडरो के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न-8 के 44वें मुकबाले में बेंगलुरु बुल्स को 42-27 से हराया। इसी के साथ वे अंक तालिका के शीर्ष छह में जगह बनाने में कामयाब रहे। यूपी की यह इस सीज़न की दूसरी जीत रही।
श्रीकांत जाधव ने यूपी योद्दा की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट बटोरे। उन्होंने आठ रेड प्वाइंट और एक टैकल प्वाइंट और चार बोनस प्वाइंट की मदद से कुल 13 अंक हासिल करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। श्रीकांत के बाद सुरेंदर गिल ने सबसे अधिक पांच प्वाइंट बटोरे, वहीं डिफेंडर सुमित ने सबसे ज्यादा चार टैकल प्वाइंट अपने नाम किए।
बेंगलुरु बुल्स की ओर से भरत ने सबसे अधिक 11 अंक बटोरे, जिसमें नौ रेड प्वाइंट और दो बोनस अंक शामिल रहे।
यूपी योद्दा ने टॉस जीता और बेंगलुरु बुल्स को रेड के लिए आमंत्रित किया। पहले हाफ का खेल रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। यह मैच पवन बनाम परदीप के बीच का माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं रहा। दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में बेरंग दिखे।
एक समय स्कोर 6-6 से बराबरी पर था लेकिन बेंगलुरु के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर को 12-7 कर दिया। इसके बाद यूपी की टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दो सुपर टैकल करते हुए खेल में बढ़त बना ली। हाफ टाइम के खत्म होने के बाद यूपी की टीम ने 19-14 की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही परदीप बेंच पर बैठे रहे। उन्होंने पूरे मैच में दो रेड किए और उनके दोनों रेड असफल रहे लेकिन दूसरी ओर यूपी की टीम को उनकी कमी बिल्कुल नहीं खली। यूपी के रेडर श्रीकांत जाधव ने परदीप की कमी को पूरा किया और लगातार सफल रेड मारते रहे। इससे पहले अभी तक खेले गए मैच में उनके महज दस अंक ही थे।
इसके बाद भरत ने सुपर रेड मारा और बेंगलुरु बुल्स की मैच में वापसी कराने का प्रयास किया। इसके अगले ही पल में यूपी की टीम ने सुपर टैकल करते हुए स्कोर को 32-23 कर दिया। यूपी की टीम इस सीजन का सबसे शानदार डिंफेस दिखाते हुए इतिहास रच दिया, उन्होंने डिफेंस के जरिए सबसे अधिक 22 टैकल प्वाइंट हासिल किए।