प्रो कबड्डी सीजन 8 में अपनी दूसरी जीत की तलाश में यूपी योद्धा की टीम का सामना रविवार को बेंगलुरु के शेरॉटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड सेंटर में बेंगलुरु बुल्स से होगा।
यूपी योद्धा की टीम ने लगातार पिछले पांच मैचों में कोई भी जीत दर्ज नहीं की है। यूपी की टीम को शनिवार को अपने सातवें मुकाबले में दबंग दिल्ली के खिलाफ 33-37 से हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका की बात करें तो फिलहाल यूपी योद्धा की टीम 15 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।
वहीं, बेंगलुरु बुल्स ने इस सीज़न में अब तक सात मैच खेले हैं और पांच मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की है। बेंगलुरु बुल्स 28 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में टीम ने 38-31 से जीत दर्ज की थी।
यूपी योद्धा के इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें
यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल के पास 53 रेड प्वाइंट्स हैं। दबंग दिल्ली के खिलाफ यूपी योद्धा के पिछले मैच में भी परदीप ने 9 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे। इसके अलावा सीज़न 8 में उन्होंने अब तक दो सुपर-10 भी बनाए हैं। यूपी की जीत में परदीप अहम भूमिका निभा सकते हैं।
यूपी योद्धा की ओर से सबसे अधिक 55 प्वाइंट्स सुरेंदर गिल ने बनाए हैं। उन्होंने 50 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं जबकि 5 टैकल प्वाइंट भी उनके खाते में हैं। इसके अलावा सुरेंदर ने भी पीकेएल के सीजन 8 में दो सुपर-10 भी बनाए हैं।
सुमित और आशु यूपी योद्धा के टॉप डिफेंडर्स हैं। प्रो कबड्डी के सीजन 8 में सुमित के नाम 18 टैकल प्वाइंट्स हैं, जबकि आशु ने 16 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक इस सीज़न में सात मैच खेले हैं।
बेंगलुरु बुल्स के इन खिलाड़ियों पर होंगी नज़रें
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने सीज़न में 90 रेड प्वाइंट्स और 5 टैकल प्वाइंट्स बनाए हैं और वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पवन अपनी टीम की ओर से इस सीजन में सबसे अधिक प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक सात मैच खेलकर 5 सुपर-10 बनाए हैं।
वहीं, प्रो कबड्डी सीजन 8 में बुल्स की ओर से सौरभ नांदल ने सबसे अधिक 18 टैकल प्वाइंट्स अर्जित किए हैं। उनके ठीक बाद अमन ने टीम के लिए 14 टैकल प्वाइंट्स बनाए हैं।
बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा हेड-टू-हेड
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स अब तक 9 बार मैट पर आमने-सामने हुए हैं। इनमें से 6 मैच में बेंगलुरु बुल्स को जीत मिली है तो वहीं 3 मैच यूपी योद्धा ने अपने नाम किया है।
प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 7 में दोनों टीमों के बीच तीन बार मुकाबला हुआ था। दो बार दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने-सामने हुईं तो वहीं एक बार एलिमिनेटर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिला था। ग्रुप स्टेज के दोनों मैच में यूपी योद्धा ने 35-33 और 45-33 से बुल्स को मात दी थी। जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने 48-45 से यूपी को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन
यूपी योद्धा : L, L, T, T, L
बेंगलुरु बुल्स : W, W, T, W, W