कोरोना के कारण दो साल के लंबे अंतराल के बाद कबड्डी के महादंगल प्रो कबड्डी लीग की वापसी हो गई है। बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत हुई। पहले दिन यूपी के योद्धाओं का मुकाबला बंगाल के वारियर्स से हुआ। जहां यूपी योद्धा को बंगाल वारियर्स ने 38-33 से मात दी। इस मैच में प्रदीप नरवाल ने 8 अंक अपने नाम किए।
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के सभी मैच बेंगलुरू के शेरटन ग्रीन व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जाएंगे। ऐसा कोरोना को देखते हुए किया जा रहा है। इस बार सभी मैच बायो बबल में बिना फैंस की मौजूदगी में आयोजित किए जाएंगे। टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रगान गाकर प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत की।
बंगाल वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले यूपी योद्धा को रेड करने को कहा और यूपी योद्धा की ओर से खेल रहे स्टार रेडर प्रदीप नरवाल पहले ही रेड में आउट हो गए। बंगाल के डिफेंस ने उनकी रेड को नाकाम कर दिया। बंगाल की ओर से कप्तान मनिंदर सिंह ने टीम के लिए पहला अंक हासिल किया। बता दें कि इस मैच में पहली बार प्रदीप नरवाल यूपी की जर्सी में खेलते हुए दिखाई दिए। इससे पहले वे पटना पाइरेट्स के लिए खेलते थे।
मैच शुरु होने के पांच मिनट के भीतर ही शानदार खेल दिखाते हुए बंगाल ने यूपी पर 5-1 से बढ़त बना ली। प्रदीप नरवाल के आउट होने के बाद यूपी के दोनों कॉर्नर के खिलाड़ी एक ही रेड में आउट हो गए। मैच के सातवें मिनट में यूपी योद्धा की टीम ऑलआउट हो गई और 2 अंक गंवा दिए।
बंगाल वॉरियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए शुरुआती 10 मिनट में 12-3 के अंतर से 9 अंक की बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद प्रदीप नरवाल ने डू और डाई रेड में रिंकू को आउट करते हुए मैच में अपना पहला टच प्वाइंट हासिल किया और यूपी की टीम को 12 के मुकाबले 5 अंक तक पहुंचा दिया। शुरुआती 10 मिनट के बाद प्रदीप नरवाल अपने पुराने रंग में नज़र आए और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रदीप नरवाल ने लगातार तीसरी रेड में दो अंक हासिल करके अपनी टीम के खिलाफ बंगाल की बढ़त को कम करते हुए स्कोर को 13-9 तक पहुंचा दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद बंगाल को ऑलआउट करके यूपी ने स्कोर को 13-15 तक पहुंचा दिया और बंगाल से महज दो अंक ही पीछे रह गया।
पहले हाफ में एक समय 9 अंक से पिछड़ रही यूपी योद्धा ने बंगाल वारियर्स के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ की समाप्ति पर 18-18 की बराबरी कर ली। प्रदीप नरवाल के अपने रंग में लौटते ही मैच का रुख पलट गया। यूपी योद्धा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहले हाफ के आखिरी 10 मिनट में 13 अंक बटोरकर बंगाल वारियर्स की बराबरी कर ली।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद एक बार फिर से बंगाल ने यूपी की टीम पर दबाव बनाया। सेकेंड हाफ का खेल शुरू होते ही मैच में चौथी बार प्रदीप नरवाल का रेड फेल हो गया और वो आउट हो गए।
बंगाल के नबी बख़्श ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए प्रदीप को चार में से तीन बार आउट किया। इसके बाद नबी बख़्श ने सुपर रेड लगाते हुए यूपी योद्धा के चार खिलाड़ियों को आउट कर दिया। इस तरह बंगाल 25-19 से आगे हो गई।
सेकेंड हाफ में स्ट्रैटीजिक टाइम आउट के बाद प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम को एक अंक दिलाया तो वहीं बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी अपनी टीम को दो अंक दिलाए।
मैच खत्म होने से कुछ देर पहले ही बंगाल की ओर से सुरेश हेगड़े ने शानदार अंदाज में सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाया और स्कोर को 37-28 तक पहुंचा दिया।
मुकाबले के अंतिम क्षणों में यूपी के डिफेंस ने बंगाल को जोरदार टक्कर देते हुए कुछ अंक बटोरे लेकिन ये प्रयास मैच जीतने के लिहाज़ से काफी देर हो चुका था। इस तरह बंगाल ने 38-33 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया। इस मैच में प्रदीप नरवाल ने पांच बार असफल रेड किए।
वहीं, यूपी योद्धा का अगला मुकाबला शनिवार को पटना पाइरेट्स से होगा।