प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 में शुक्रवार को मैट पर गत चैंपियन बंगाल वारियर्स का सामना यूपी योद्धा से हुआ। आठवें सीज़न के 69वें मैच में बंगाल वारियर्स ने टॉस जीतकर मैट के दाहिने हिस्से को चुना और यूपी योद्धा को रेड करने के लिए आमंत्रित किया।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा लेकिन इसमें यूपी योद्धा ने बाजी मारते हुए गत चैंपियन को चार अंकों के अंतर से हरा दिया।

यूपी योद्धा ने इस सीजन में पांचवीं जीत दर्ज की है और इसके साथ ही टीम कुल 38 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, बंगाल की टीम 36 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है।

यूपी योद्धा और बंगाल वारियर्स के बीच मुकाबले का पहला हाफ बेहद करीबी रहा और 18-19 के स्कोर के साथ यूपी के पास महज एक प्वाइंट की बढ़त थी।

पहले हाफ में बंगाल की टीम को एक बार ऑल आउट भी झेलना पड़ा। वहीं बंगाल का डिफेंस सिस्टम भी यूपी के सामने कमजोर नज़र आया। डिफेंस में यूपी की टीम ने सात टैकल प्वाइंट लिए, जबकि बंगाल की डिफेंस सिर्फ दो अंक ही बटोर सकी।

हालांकि बंगाल वारियर्स ने रेड प्वाइंट्स में यूपी को पीछे छोड़ा। बंगाल ने पहले हाफ में 15 रेड प्वाइंट्स हासिल किए तो वहीं यूपी को सिर्फ 7 रेड प्वाइंट्स ही मिले।

पहले हाफ में परदीप नरवाल ने 5 रेड पॉइंट्स हासिल किए और वो सिर्फ एक बार आउट हुए। वहीं, बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 6 रेड पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वो तीन बार आउट हुए।

मैच में यूपी योद्धा के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने कुल 9 रेड प्वाइंट्स अर्जित किए तो वहीं उनके साथी सुरेंदर गिल ने भी टीम के लिए 9 रेड प्वाइंट्स बनाए।

बंगाल के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही और मैच में दूसरी बार वे ऑलआउट हो गए, जिसके कारण वे आठ प्वाइंट से पीछे हो गए। बंगाल को दूसरी बार ऑल आउट कर, यूपी योद्धा ने अंकों के अंतर को काफी बड़ा बना दिया और स्कोर को 23-30 तक पहुंचा दिया।

बंगाल वारियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने सुपर-10 के साथ कुल 19 रेड प्वाइंट लेकर अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन चार प्वाइंट पीछे रह गए।