प्रो कबड्डी सीज़न आठ के दूसरे चरण में शुक्रवार को आपकी अपनी यूपी योद्धा टीम एक बार फिर मैदान पर नज़र आएगी। टीम बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के शेरेटन ग्रैंड सेंटर पर बंगाल वॉरियर्स का सामना करेगी।

यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स दोनों टीमें अपने पिछले चार मुकाबलों में अपराजेय रहे हैं। यूपी योद्धा ने पिछले मुकाबले में पुनेरी पलटन के खिलाफ 50-40 से जीत दर्ज की थी। जबकि बंगाल वारियर्स ने बेंगलुरु बुल्स पर 40-39 से जीत दर्ज की थी।

बंगाल वॉरियर्स 12 मैचों में 35 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। जबकि यूपी योद्धा टीम 11 मैचों में 33 अंकों के साथ एक स्थान नीचे है।

यूपी योद्धा के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल इस समय अपने शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मैच में 21 रेड प्वाइंट किए। इसके साथ ही कुल मिलाकर 94 रेड प्वाइंट उनके नाम हो चुके हैं, जो प्रत्येक मैच में 8.5 रेड प्वाइंट्स के औसत से है। इसके साथ ही उनके नाम 11 मैचों में चार सुपर 10 भी हैं।

सुरेंदर ने प्रदीप नरवाल को भी मात दी है, जिनके 11 मैचों में 79 रेड अंक हैं। प्रो कबड्डी सीजन 8 में दोनों खिलाड़ियों ने यूपी योद्धा के लिए सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट बनाए हैं। वहीं, कप्तान नितेश कुमार के पास 27 टैकल प्वाइंट हैं, जिसके बाद सुमित हैं, जिनके नाम 26 टैकल प्वाइंट हैं।

बंगाल वॉरियर्स के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

कैप्टन मनिंदर सिंह ने प्रो कबड्डी सीजन 8 में अब तक प्रति मैच 12.1 रेड प्वाइंट के औसत से 146 रेड प्वाइंट बनाए हैं। उन्होंने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं और नौ सुपर 10 हासिल किए हैं। वहीं, अबोजर मिघानी अपनी वॉरियर्स टीम के लिए एक बेहतरीन डिफेंडर रहे हैं, उन्होंने 12 मैचों में 22 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ अमित नरवाल के पास 19 टैकल प्वाइंट हैं और आठ मैचों में दो हाई-5 भी हैं।

यूपी योद्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स नौ बार आमने-सामने हो चुके हैं। यूपी योद्धा टीम ने सिर्फ दो मैच जीते हैं और तीन बार ड्रॉ खेला है। जबकि वॉरियर्स टीम ने शेष चार मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, इस सीज़न में हमारी टीम को बंगाल वॉरियर्स के हाथों 38-33 से हार का सामना करना पड़ा था।

हाल के मुकाबलों पर एक नज़र

यूपी योद्धा: W, W, T, W, L

बंगाल वॉरियर्स: W, W, T, W, L